हाल ही में सुनने में आया था कि एप्पल बिटक्वाइन तमें 2.7 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। यह निवेश एलन मस्क से भी ज्यादा है। उसके बाद भी बिटक्वाइन की कीमत में कोई असर देखने को नहीं मिला है। बीते डेढ़ दो महीनों से क्रिप्टो करेंसी मार्केट में मायूसी देखने को मिल रही है। कुछेक ऐसी घटनाएं देखने को मिली। जिसकी वजह कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिला, लेकिन बाद में दाम उसी लेवल पर पर आ गए।
ताज्जुब की बात तो ये है दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 3 महीने में आधी से भी कम रही गई है। जबकि इसमें बड़े लोगों ने निवेश किया हुआ है। एलन मस्क, ट्विटर के सीईओ, अब तो एपल का भी नाम जुड़ने जा रहा है। उसके बाद भी बिटक्वाइन की कीमत में किसी तरह की कोई हलचल नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में बिटक्वाइन औ बाकी वर्चुअल करेंसील के क्या दाम चल रहे हैं।
बिटक्वाइन की कीमत में गिरावट : अगर बात आज की करें तो 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 31250 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि बीते 24 घंटे के दौरान बिटक्वाइन 31045.68 डॉलर के साथ दिन के निचले स्तर पर चली गई थी। वहीं 32,243 डॉलर के साथ दिन के उच्च स्तर पर गई थी। आपको बता दें कि आज बिटक्वाइन की शुरूआत 31,390 डॉलर के साथ हुई थी।
आधे से कम हो गई है कीमत : बीते तीन महीनों में बिटक्वाइन के दाम आधे से भी रह गई है। अप्रैल के मिड में बिटक्वाइन के दाम 64,829.14 डॉलर पर पहुंच गए थे। जिसके बाद बिटक्वाइन के दाम आधे से भी कम रह गए हैं। मौजूदा समय में बिटक्वाइन की कीमत 32 हजार डॉलर से भी है। अंदाजा लगा सकते हैं बिटक्वाइन पर निवेशकों को कितना नुकसान हो चुका है।
बाकी करेंसीज का क्या है हाल : वहीं बात बाकी करेंसीज की बात करें तो काफी बुरा है। इथेरियम की 0.31 फीसदी की गिरावट 1862.41 डॉलर पर आ चुकी है। जबकि कारडानों के दाम में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1.16 डॉलर पर हैं। वहीं दूसरी ओर स्टेलार के दाम 2.56 फीसदी की गिरावट के साथ 0.231643 डॉलर रह गई है।