कोरोना काल में शेयर बाजार में रिएक्‍शन कैसा रहा और निवेशकों ने को कितनी कमाई हुई यह किसी से छिपा नहीं है। इसमें भी आईटी सेक्‍टर सबसे कामयाब सेक्‍टर रहा है। हरेक कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। लेकिन आज हम जिस कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं , उसका नाम बिडलासॉफ्ट है। जिसने साल में 200 फीसदी तक कमाई कराई है। यानी कंपनी के शेयरों में तीन गुना की तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की और तेजी देखने को मिल सकती है।

200 फीसदी तक उछला शेयर : अगर बात बीते एक साल की करें तो 12 अगस्‍त 2020 को कंपनी का शेयर 142.30 रुपए था। जो आज 427.75 रुपए के साथ दिन का उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 200 फीसदी यानी 3 गुना तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है।

5 लाख के बन गए 15 लाख रुपए : अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 142.30 रुपए के हिसाब से 5 लाख रुपए के शेयर खरीदे होंगे तो 3514 शेयर्स मिले होंगे। जिनकी आज कीमत आज के समय में 15 लाख रुपए हो चुके हैं। जबकि 3 लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू 9 लाख रुपए हो चुकी है।

आज कंपनी के शेयरों में देखने को मिली अच्‍छी तेजी : अगर बात आज करें तो कंपनी के शेयरों में 3.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 423 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि कंपनी के शेयर की शुरुआत 408.50 रुपए पर हुई थी। जबकि जुलाई के महीने में 434.40 रुपए 52 हफ्तों की ऊंचाई में पहुंच गया है।