आज शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली, लेकिन एक स्‍टॉक ऐसा भी रहा, जि‍सने एक साल में 6100 फीसदी तक उछला, लेकिन आज 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद हुआ। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि बीते एक साल में इस स्‍टॉक की कहानी काफी दिलचस्‍प ही रही है। बिहार की एक छोटी रिटेल कंपनी ने रिटर्न देने के मामले में बडी-बडी नामी कंपनियों को पीछे छोड दिया। जो शेयर 20.60 रुपए का था वो आज की डेट 1250 रुपए से ज्‍यादा पर मौजूद हैं। वो भी तक जब 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।

वैसे इस कंपनी का नाम है आदित्‍य वि‍जन लिमिटेड। वैसे तो यह एक छोटी सी रिटेल कंपनी है, जोकि बिहार से रन होती है। कंपन‍ियों के सामान इस रिटेल शॉप पर मिलता है। यह मात्र पांच साल पहले शेयर बाजार में लिस्‍टेड हुई थी, लेकिन तरक्‍की कोरोना काल में की। यह बात गलत नहीं है कि बाजार ने कोरोना काल में अच्‍छा उठा है, लेकिन आदित्‍य विजन उन छोटी कंपनियों में से एक है जिसने निवेशकों जमकर रुपया बरसाया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र बीते एक साल में किस तरह के आंकडें देखने को मिले हैं।

एक साल में 6100 फीसदी का रिटर्न : आदित्‍य विजन लिमिटेड कंपनी के शेयरों ने एक साल में 6100 फीसदी का रिटर्न दिया है। आंकडों पर बात करें तो 3 अगस्‍त 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 20.60 रुपए थी, जो कि आज बढकर 1277.25 रुपए पर आ गई है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने एक साल में 6100 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबक‍ि कंपनी का 52 हफ्तों का हाई 1562.10 रुपए है, जिसने हाल ही में 30 जुलाई को बनाया था।

एक लाख रुपए के बना दिए 62 लाख रुपए : अगर बात निवेशकों के हिसाब से करें तो तो जिसने भी 20.60 रुपए हिसाब से एक लाख रुपए के शेयर खरीदें होंगे तो उन्‍हें 4854 शेयर मिले होंगे। जिनकी आज की डेट में कीमत 62 लाख रुपए हो चुकी है। मतलब साफ है कि कंपनी ने निवेशकों को छप्‍परफाड रिटर्न दिया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

इस साल 3900 फीसदी का रिटर्न : सबसे ज्‍यादा तरक्‍की कंपनी के शेयरों ने इस साल की है। 31 दिसंबर 2020 को कंपनी का शेयर 31.90 रुपए पर था, जो 1277.25 रुपए पर आ गया। यानी इस साल कंपनी के शेयरों में 3900 फीसदी उछाल देखने को मिला है। जानकरों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

आज कंपनी के शेयरों में लगा लोअर सर्किट : वैसे आज शेयर बाजर में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ने पहली बार 16000 के लेवल को पार किया है। उसके बाद भी कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। कंपनी का शेयर आज 1344.45 रुपए से 1277.25 रुपए पर आ गया। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि दो दिनों में 200 रुपए नीचे आ चुका है। यानी कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है।