फाइनेंशियल ट्रॉजैक्शन में परदर्शिता आने के साथ अधिकांश लोग समझ चुके हैं कि, पैसे को सिर्फ बचाने बजाय निवेश करना समझदारी का काम है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पहली बार ही निवेश करने की सोच रहे हैं। अगर आप भी इसी पक्तिं में हैं तो आपको निवेश के लिए पेशेवर लोगों की मदद लेनी चाहिए। इसके अलावा आप अपनी सूझबूझ के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके लिए यहां हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है। अगर निवेश करते समय इनको फॉलो करेंगे तो आपका वित्तिय नुकसान कम होने की संभावना रहेगी।
शेयर बाजार में निवेश का सही समय! बहुत से लोग सोचते हैं कि, शेयर बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है तो ये पैसा इंवेस्ट करने का सही समय है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप भी शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने की सोच रहे हैं तो अनुभवी शेयर बाजार के सलाहकार की मदद लें। ये आपको सही समय पर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह देंगे। जिससे आपके नुकसान की संभावना बहुत कम हो जाएगी।
अलग-अलग जगह करें निवेश- निवेश करने वाले लोगों का मानना है कि, कभी भी अपनी पूरी पूंजी को एक जगह निवेश नहीं करना चाहिए। इससे नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जब भी आप निवेश करें तो अलग-अलग स्कीम या अलग-अगल जगहों पर ही निवेश करें।
जोखिम इतना बुरा नहीं है – अनुभवी निवेशक समझते हैं कि जोखिम और रिटर्न साथ-साथ चलते हैं। निवेशक सोचते हैं कि ज्यादा जोखिम लेने से उन्हें ज्यादा रिटर्न मिलेगा, लेकिन यह हकीकत नहीं है। कम जोखिम लेने से आपको वाजिब रिटर्न भी मिल सकता है। ऐसा कोई निवेश नहीं है जो ‘नो रिस्क’ के साथ आता हो और कैलकुलेटेड रिस्क लेना बिल्कुल भी बुरा नहीं है।
तेज ग्रोंथ का वादा हो सकता है नुकसानदायक – अगर कोई पोर्टफोलियो आपसे कम समय में निवेश को दोगुना या तेज ग्रोंथ का वादा करता है। तो वहां आपके नुकसान की संभावना भी ज्यादा हो सकती है। जबकि छोटे और विश्वसनीय जगह पर किया गया लंबा निवेश हमेशा फायदे का सौदा होता है।