अक्टूबर में भले ही सोना और चांदी दोनों में उतार चढ़ाव जारी रहा हो, लेकिन कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली है। वो भी तब जब नवंबर के दूसरे दिन धनतेरस आ रहा हो। आंकड़ों की बात करें तो अक्टूबर के महीने में सोने की कीमत में 1100 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जबकि चांदी के दाम में 4900 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो एमसीएक्स पर सोना वायदा 47500 रुपए से लेकर 48500 रुपए तक देखने को मिल सकता है। जबकि चांदी के दाम 65000 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल सकते हैं।
सोने के दाम में आई तेजी
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर को सोने की कीमत 46521 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिली थी। जबकि अक्टूबर के आखिरी कारोबारी दिन में सोने की कीमत 47635 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। इसका मतलब यह है कि अक्टूबर के महीने में सोने की कीमत 1114 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है। अगर बात 29 अक्टूबर की करें तो सोने की कीमत में करीब 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो धनतेरस के दिन सोने की कीमत 48500 रुपए प्रति दस ग्राम तक देखने को मिल सकती है।
चांदी की कीमत में इजाफा
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है। अक्टूबर के महीने में चांदी के दाम में 4900 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर को चांदी के दाम 59,617 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। जबकि अक्टूबर के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 64534 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इस दौरान चांदी की कीमत में 4917 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल चुकी है। आने वाले धनतेरस पर चांदी की कीमत 65000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हो सकती है।
क्या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के अनुसार सितंबर तिमाही में सोने और चांदी की डिमांड में इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से अक्टूबर के महीने में सोना और चांदी तेज हुआ है। इसके अलावा देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। जिसकी वजह से कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।