बाटा कंपनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देश की सबसे नामी शू कंपनियों में से एक है। खास बात तो यह है कि कंपनी ने अपने कारोबार को ही नहीं बढ़ाया बल्कि आम निवेशकों की भी खूब कमाई कराई। बीते 20 सालों में कंपनी के शेयरों में 10 हजार फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच था। अगर किसी ने 20 साल पहले कंपनी के शेयरों में निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू आज काफी हो गई होगी। आइए आंकड़ों की मदद से समझने का प्रयास करते हैं।
20 साल में 10 हजार फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
बीते 20 साल में कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। 20 अगस्त को कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गश्या था। 20 अगस्त की तारीख को आधार मानकर चलें तो 20 अगस्त 2001 को कंपनी के शेयरों की कीमत 17.18 रुपए थी। जो 20 अगस्त 2021 को 1785 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर आ गई। यानी 21 सालों में कंपनी के शेयरों में 10290 फीसदी का इफाजा यानी रिटर्न देखने को मिल चुका है।
10 हजार के हुए 10 लाख से ज्यादा
अगर किसी भी निवेशक ने लांग टर्म इंवेस्टमेंट को ध्यान में रखकर 20 अगस्त 2001 में 17.18 रुपए प्रति शेयर हिसाब से 10 हजार रुपए का निवेश किया हुआ होता तो उसे 582 शेयर्स मिलते। जिनकी आज के समय में वैल्यू 1785 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 10 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं एक लाख रुपए का निवेश निवेशकों को करोड़पति बना चुका होता।
आज शेयर में मामूली गिरावट
वहीं आज कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वैसे कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई से 70 रुपए नीचे आकर 1717 रुपए पर कारोबर कर रहा है। जबकि कंपनी की शुरुआत 1725 रुपए के साथ हुई थी और 1737.40 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा था।
एक्सपर्ट से लें राय
हम यहां आपको यह बिल्कुल भी नहीं कह रहे हैं कि आपको किस शेयर में निवेश करना चाहिए। अगर आपको शेयर बाजार में निवेश करना है तो इसके लिए आप शेयर मार्केट एक्सपर्ट से राय लें। ताकि आपका रुपया और निवेश सुरक्षित रहे और अच्छा रिटर्न प्राप्त हों।
