विप्रो लिमिटेड के शेयरों में आज 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसका कारण है फिस्‍कल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही में इंफोसिस का नेट प्रोफ‍िट में शुद्ध लाभ में 23 फीसदी का इजाफा यानी 5,195 करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपनी इनकम के अनुमान में बढ़ोतरी की है। जिसकी वज‍ह से शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। वहीं बीते एक साल में कंपनी निवेशकों 150 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुकी है।

आपको बता दें कि आज कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए जिसमें उन्‍होंने कंपनी की आय 17.8 फीसदी बढ़कर 27,896 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि कंपनी ने 2021-22 के लिए आय अनुमान बढ़ाकर 14-16 फीसदी कर दिया है, जो पहले 12-14 प्रतिशत था। कंपनी इस फ‍िस्‍कल ईयर में ग्‍लोबल लेवल पर करीब 35,000 रोजगार देगी। आइए आपको भी बताते हैं कि बीते एक साल में निवेशकों के लिए किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं।

आज कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी का इजाफा : कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विप्रो का शेयर 7 फीसदी यानी 36.70 रुपए के इजाफे के साथ 561.60 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी कंपनी का शेयर 563.05 रुपए के साथ के दिन के उच्‍च स्‍तर पर गया था। जबकि दिन पहले कंपनी का शेयर 524.90 रुपए पर बंद हुआ था।

बीते एक साल में 150 फीसदी का रिटर्न : अगर बीते एक साल की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दि‍या है। एक साल पहले यानी 14 जुलाई 2020 को कंपनी का शेयर 224.20 रुपए पर था। जो आज बढ़कर 561.60 रुपए हो गया। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 150 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। अगर आज मौजूदा साल की करें तो निवेशकों को 45 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है।

5 लाख का निवेश हो गया 12.60 लाख रुपए : अगर किसी ने भी 14 जुलाई 2020 को विप्रो के शेयरों में 224.20 रुपए के हिसाब से 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उन्‍हें कंपनी के 2250 शेयर मिले होंगे। जिनकी कीमत 561.60 रुपए के हियाब से 12.60 लाख रुपए से ज्‍यादा हो गया है। यानी निवेशकों को 7.50 लाख रुपए का फायदा हो चुका है।