अशोक सूता किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जब उन्‍होंने करीब 10 साल पहले खुद की आईटी कंपनी हैपिएस्‍ट माइंड्स टेक्‍नोलॉजी की शुरूआत की थी तो निवेशकों ने इस के शेयर बाजार में लिस्‍ट होने का करीब 9 साल तक का इंतजार किया था। जब कंपनी लिस्टिंग के लिए आई तो निवेशकों ने भी निराश नहीं किया। यह कंपनी सबसे ज्‍यादा प्रीमियम पर लिस्‍ट होने वाली कंपनी बनी थी।

खास बात तो ये है कि कंपनी का शेयर प्राइस इश्‍यू प्राइस करीब 8.50 गुना ऊपर आ चुका है। यानी कंपनी ने निवेशकों को बीते एक साल में भरपूर कमाई कराई है। अगर बात आज की करें तो कंपनी का शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 1414 रुपए पर बंद हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर हैपिएस्‍ट माइंड्स ने बीते एक साल में कंपनी निवेशकों को किस तरह से फायदा पहुंचाया है।

इश्‍यू प्राइय से आठ गुना बढ़ा कंपनी का शेयर
हैपिएस्‍ट माइंड की लिस्टिंग पिछले साल सितंबर में देखने को मिली थी। जिसका इश्‍यू प्राइस 165-166 रुपए था। जोकि आज 1414 रुपए पर आ चुका है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 8.50 गुना की तेजी देखने को मिली है। यानी कंपनी का शेयर प्राइस इश्‍यू प्राइस से 752 फीसदी ज्‍यादा हो चुका है। मतलब साफ है कि बीते एक साल में अशोक सूता की कंपनी ने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

10 लाख के बन गए 80.50 लाख रुपए
बीते साल से निवेशकों की ओर से आईपीओ में काफी निवेश किया है। अगर किसी ने 166 रुपए के इश्‍यू प्राइस पर 10 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसके बाद उन शेयरों हो अब तक होल्‍ड करके रखा होगा तो उनकी शेयरों की वैल्‍यू के आज के लिए 80.50 लाख रुपए के आसपास हो चुकी होगी।

अशोक सूता है इसका सबसे बड़ा कारण
मिंट की रिपोर्ट में हैप्पीएस्ट माइंड्स शेयरों में तेजी का अशोक सूता को प्रमुख कारण मानते हुए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर कहते हैं कि जब हैप्पीस्ट माइंड्स आईपीओ लॉन्च किया गया था, तो लोगों ने जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, क्योंकि कंपनी के एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन के रूप में अशोक सूता का नाम जुड़ा हुआ था। अशोक सूता माइंडट्री के 10 संस्थापकों में से एक हैं, जिन्होंने अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए 2011 में माइंडट्री को छोड़ दिया था। इसलिए, हैप्पीस्ट माइंड्स आईपीओ को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला और लगभग 110 प्रतिशत प्रीमियम पर खुला था।

जानकारों की सलाह से करें निवेश
हम यहां पर किसी भी तरह से किसी भी शेयर निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। इसके लिए आप सेबी से रजिस्‍टर्ड एक्‍सपर्ट के पास जाएं और उनकी ही सलाह से किसी भी शेयर, बांड या फंड में निवेश करें।