केंद्रीय कर्मचारी काफी दिनों से महंगाई भत्‍ते में इजाफा होने का इंतजार कर रहे हैं। वास्‍तव में यह इंतजार उस महंगाई भत्‍ते का है, जो एआईसीपीआई के आंकड़े आने के बाद जुलाई 2021 की किस्‍त का होना है। जिसके तहत 3 फीसदी महंगाई भत्‍ते का इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी हो जाएगा। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56 हजार रुपए है जो 31 फीसदी के हिसाब से उसका सालाना महंगाई भत्‍ता 2 लाख रुपए से ज्‍यादा होगा। आइए आपको भी बताते हैं पूरा कैलकुलेशन।

3 फीसदी तक हो सकता है इजाफा
महंगाई भत्‍ते में इजाफा 3 फीसदी तक हो सकता है। जिसके बाद कुल महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी हो जाएगा। मौजूदा समय में महंगाई भत्‍ता 28 फीसदी है। जोकि जुलाई के ऐलान के बाद हुआ था। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्‍ते में 11 फीसदी का इजाफा किया था। जिसमें जवनरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्‍ता शामिल है। हर 6 महीने के महंगाई भत्‍ता अपडेट होता है। ऐसे जुलाई 2021 के महंगाई भत्‍ते को अपडेट होना बाकी है। जिसके 3 फीसदी तक बढ़ने के आसार है। क्‍योंकि एआईसीपी 122 से ज्‍यादा आया है।

सालाना कितनी हो जाएगा डीए
मौजूदा समय में महंगाई भत्‍ता 28 फीसदी है। किसी केंद्रीय कर्मचारी की अगर बेसिक सैलरी 56 हजार रुपए है तो मौजूदा समय में 28 फीसदी के हिसाब से प्रति माह महंगाई भत्‍ता 15680 रुपए होगा। अगर पूरे साल की बात करें तो 1,88,160 रुपए हो जाएगा। वहीं महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी हो जाता है तो 56 हजार रुपए का बेसिक पाने वालों को 17360 रुपए हो जाएगा। वहीं साल में कर्मचारी हो महंगाई भत्‍ते के तौर पर कुल 2,08,320 रुपए मिलेंगे। इसका मतलब है कि सालाना आधार पर 20160 रुपए का फर्क आ जाएगा।

एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों को होगा फायदा
महंगाई भत्‍ते में इजाफा होने से एक करोड़ से ज्‍यादा लोगों को फायदा होगा। जिसमें 50 लाख से ज्‍यादा मौजूदा समय में काम कर रहे हैं केंद्र के स्‍थाई कर्मचारी हैं। वहीं दूसरी ओर 65 लाख से ज्‍यादा वो लोग हैं जो केंद्रीय कर्मचारी के रूप से रिटायर्ड हो चुके हैं। अब आप समझ सकते हैं कि मौजूदा समय में डीए का कितना महत्‍व बढ़ गया है।