कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपावली से पहले महंगाई भत्‍ते और महंगाई राहत की अगली किस्‍त की घोषणा हो सकती है। इस किस्‍त में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। यह आंकलन एआईसीपीआई के आंकड़ें आने के बाद लगाए गए हैं। इसका मतलब यह हुआ कि महंगाई भत्‍ता ओर महंगाई राहत की दर 28 फीसदी से 31 फीसदी हो जाएगी। अब सवाल यह है कि आख‍िर 3 फीसदी के इजाफे बाद किस कैटेगिरी के कर्मचारी की सैलरी में कितना इजाफा होगा। वास्‍तव में महंगाई भत्‍ता बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट हाता है।

जानकारों की मानें तो दिवाली तक DA में फ‍िर से इजाफा होने की संभावना है। इस बार मौजूदा 28 फीसदी से महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत 31 फीसदी हो सकती है। अगर यह सच है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मासिक वेतन में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिल सकती है। डीए में वृद्धि सीधे सैलरी कंपोनेंट को इफेक्‍ट करती है। आपको बता दें क‍ि डीए का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी पर किया जाता है।

50 लाख इंप्‍लॉइज और 60 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा
अगर डीए में 3 फीसदी से ज्‍यादा इजाफा होने से 50 लाख से ज्यादा स्थाई केंद्र सरकार के कर्मचारी और 65 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। इससे पहले जिनको जानकारी नहीं है उन्‍हें बता दें क‍ि डीए में जनवरी 2020 में 4 फीसदी, फिर जून 2020 में 3 फीसदी और जनवरी 2021 में 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। इन तीनों किस्‍तों का भुगतान कर दिया गया है। एआईसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग के तहत जून 2021 की किस्‍त में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो कुल डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा, दिवाली से पहले हो सकता है।

18 हजार के बेसिक पर कितना होगा इजाफा
अब अगर जून 2021 के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कुल डीए 31 फीसदी हो जाएगा। अब 18,000 रुपए के बेसिक पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 66,960 रुपए हो जाएगा। लेकिन अंतर की बात करें तो वेतन में सालाना बढ़ोतरी 30,240 रुपए होगी।

कुछ ऐसा है कैलकुलेशन

  • कर्मचारी का मूल वेतन 18000 रुपए प्रति माह
  • संभाव‍ित महंगाई भत्ता 31 फीसदी के हिसाब से 5580 रुपए प्रति माह
  • पुराना महंगाई भत्ता 17 फीसदी के हिसाब से 3060 रुपए प्रति माह
  • अंतर की गणना करें: 5580-3060 = 2520 रुपए प्रति माह
  • एनुअल सैलरी में इजाफा 2520X12 = 30,240 रुपए प्रति माह