एलन मस्क का नाम आते ही दुनिया का प्रत्येक शेयर हरकत में आ जाता है। ऐसा ही आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला। टेस्ला के नाम जुड़ते ही देश की कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जिसका फायदा आम निवेशकों को मिला। वास्तव में टेस्ला कारों के क्रिटिकल पार्ट्स के लिए तीन भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है। जिसके असर से तीनों कंपनियों के शेयर रॉकेट की तरह भाग गए। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिार पूरा मामला क्या है और निवेशकों को इससे किस तरह से फायदा हुआ है।
टेस्ला से चल रही है बातचीत
जानकारी के अनुसार दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की टेस्ला से ऑटो पार्ट के लिए तीन भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। जिसमें संधार टेक्नेलॉजी, सोना कॉमस्टार और भारत फोर्ज शामिल है। यह तीनों ही कंपनियां टेस्ला को क्रिटिकल इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कंपोनेंट्स की आपूर्ति करेंगी। जानकारी के अनुसार संधार टेक्नोलॉजी टेस्ला को इंस्ट्रूमेंट पैनल्स, विंडशील्ड्स, डिफरेंशियल ब्रेक्स, गीयर्स और पॉवर सीट की सप्लाई कर सकती है।
संधार टेक्नोलॉजी के शेयरों में इजाफा
इस खबर के बाद आज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला। बाजार बंद होने के बाद संधार टेक्नोलॉजी का शेयर करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 282.35 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान कंपनी का शेयर 294.30 रुपए पर पहुंच गया था। आपको बता दें कि संधार टेक्नोलॉजी ऑटो पार्ट बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी मार्च 2018 में लिस्ट हुई थी लेकिन पिछले 3 साल में इसने अपने निवेशकों को कोई खास रिटर्न नहीं दिया है।
इन्होंने भी कराई निवेशकों की कमाई
एलन मस्क और टेस्ला का असर सोना कॉमस्टार और भारत फोर्ज के शेयरों में भी देखने को मिला। सोना कॉमस्टार की बात करें तो कंपनी के शेयर आज 8.25 फीसदी यानी 39.10 रुपए की तेजी के साथ 513.13 रुपए पर बंद हुए। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान कंपनी के शेयर 521.75 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचे। वहीं भारत फोर्ज के शेयर 4.14 फीसदी की तेजी के साथ 759.60 रुपए पर बंद हुए। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान कंपनी का शेयर 775 रुपए पर के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था।