फेस्टिव सीजन में Paytm ने अपनी पहली बड़ी सेल Maha Bazaar शुरू कर दी है। सेल बुधवार से लेकर शुक्रवार तक चलेगी। हर साल की तरह इस साल भी यह सेल अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की सेल के बाद रखी गई है। पेटीएम की महाबाजार सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट और कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें स्मार्टफोन, टीवी, समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्टस को बेचा जा रहा है। पेटीएम की सेल में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस खरीदने की चाहत रखने वाले इच्छुक ग्राहकों के लिए पेटीएम कैशबैक ऑफर मौजूद है।
ये मिल रहा फायदा:
– एप्पल के प्रोडक्ट्स पर 10 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसमें कंपनी के नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस भी शामिल हैं।
– एप्पल आईफोन 6एस 16 जीबी- 31 फीसदी डिस्काउंट के साथ 7,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक
– टीवी की खरीदारी करने पर 15 हजार रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है।
– कैमरा, लैपटॉप पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वीडियो में देखिए, Xiaomi रेडमी 3S प्राइम का रिव्यू
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
Read Also: Xiaomi ने लॉन्च किया 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल वाला Mi Max Prime, ये है कीमत
स्नैपडील ने फिर शुरू की सेल:
स्नैपडील ने 12 से 14 अक्टूबर तक के लिए फिर से अनबॉक्स दिवाली सेल शुरू कर दी है। बता दें कि इस फैस्टिव सीजन स्नैपडील का यह दूसरा सेल है। इस सेल में स्नैपडील इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन और प्रॉपर्टी की खरीद पर खास छूट दी जाएगी और इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के कार्ड से भुगतान करने ग्राहको को दस प्रतिशत तक की छूट तुरंत मिलेगी। इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से भुगतान करने पर वे आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस पर 10000 रुपए तक की भरी छूट पा सकते हैं। बता दे कि कंपनी की 2 से 6 अक्टूबर की सेल के दौरान कमाई का आंकड़ा अमेजन और फ्लिपकार्ट से कम था।