सस्ती उड़ान सेवा देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) ने यात्रियों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। अब स्पाइसजेट के यात्री उड़ान लैंड होने से पहले ही कैब बुक (Mid Air Cab Booking) कर सकते हैं। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने के बाद कैब बुक करने में समय खराब नहीं करना होगा।

Spicejet ने ट्वीट कर दी जानकारी

कंपनी ने हाल ही में ट्विटर पर इसकी घोषणा की। स्पाइसजेट ने ट्वीट किया, ‘‘बार-बार कैब कैंसल होने से परेशान होते हैं? अब हमारे पास इसका एक हल है। स्पाइसजेट के साथ मिड एयर कैब बुक करिए और लैंड करने से पहले कैब आपका इंतजार कर रहा होगा। इसे हमारी वेबसाइट से यूज कर सकते हैं या हमारा ऐप डाउनलोड करिए।’’

अभी दिल्ली में ही मिलेगी सुविधा

स्पाइसजेट यह सर्विस इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (In-Flight Entertainment) प्लेटफॉर्म स्पाइसस्क्रीन (Spicescreen) के माध्यम से देने जा रही है। अभी यह सर्विस दिल्ली (Delhi) में शुरू होगी। आने वाले समय में धीरे-धीरे यह सर्विस मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai), बेंगलुरू (Bengaluru), पुणे (Pune), हैदराबाद (Hyderabad), कोलकाता (Kolkata), गोवा (Goa) और अहमदाबाद (Ahmedabad) जैसे शहरों में भी उपलब्ध हो जाएगी।

ऐसे करें Mid Air Cab Booking

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल पर स्पाइसस्क्रीन को खोलना होगा। इसमें होमपेज पर ही आपको कैब का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप कैब का किराया भी चेक कर पाएंगे। कैब बुक करने के बाद जैसे ही आप लैंड करेंगे, आपके फोन पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सऐप के माध्यम से कंफर्मेशन का ओटीपी आ जाएगा।

किराये पर मिलेगी इतनी छूट

स्पाइसजेट की स्पाइसस्क्रीन से कैब बुक करने पर आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर यात्री किसी कारण से कैब सर्विस यूज नहीं कर पाता है तो वह बिना कैंसिलेशन फीस दिए बुकिंग रद्द कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: ऐसी होगी राकेश झुनझुनवाला की अल्ट्रा लो कॉस्ट आकासा एयर, हवाई सफर हो जाएगा और सस्ता

एयरलाइन सेक्टर के अच्छे दिन दूर नहीं

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते एक-डेढ़ साल से एयरलाइन सेक्टर परेशानियों का सामना कर रहा है। अब सरकार ने 100 प्रतिशत सीटें भरने की छूट दे दी है। हाल ही में टाटा समूह (Tata Group) ने सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) को नीलामी में खरीदा है। इससे अब एयरलाइन सेक्टर में एयर इंडिया की उपस्थिति मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली आकासा एयर (Akasa Air) भी उड़ान भरने की तैयारी में है। कुल मिलाकर बात यह है कि आने वाले समय में एयरलाइन सेक्टर में एक बार से सघन प्रतिस्पर्धा का दौर लौट सकता है। निश्चित तौर पर यात्रियों को कई नई सर्विस और किराये में डिस्काउंट जैसे लाभ मिलेंगे।