पनामा के एक जज ने इंटरपोल से जासूसी एवं भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में देश के पूर्व राष्ट्रपति रिकार्डो मार्टिनेली की गिरफ्तारी में मदद करने को कहा है।

पनामा में पुलिस प्रमुख उमर पिंजोन ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रीय पुलिस को आदेश मिला और इस संबंधी आग्रह तत्काल इंटरपोल कार्यालय तक पहुंचा दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पुलिस नियमों के अनुसार तत्काल कार्रवाई शुरू की।

मीडिया के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि मार्टिनेली मियामी में है। विदेश मंत्रालय ने नौ जून को कहा था कि वह चाहता है कि अमेरिका उसे प्रत्यर्पित करे।
मार्टिनेली पर वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक अपने राष्ट्रपति काल में भ्रष्टाचार करने और विरोधियों एवं पत्रकारों के फोन एवं ईमेल टैप करने का आरोप है।