ग्राहकों को सीधे सामान बेचने वाली स्वीडन की ओरिफ्लेम को उम्मीद है कि वैश्विक स्तर पर उसके लिये भारत अगले पांच साल में सबसे बड़ा बाजार होगा। कंपनी क्षेत्र के लिये सरकार की तरफ से हाल में जारी दिशानिर्देश से उत्साहित है। ओरिफ्लेम को उम्मीद है कि अगले चार साल में उसका बिक्री कारोबार 1,500 करोड़ रच्च्पये है और त्वचा देखभाल और ‘वेलनेस’ से जुड़े उत्पाद इसकी अगुवाई करेंगे। ओरिफ्लेम के वरिष्ठ निदेशक :क्षेत्रीय विपणन, दक्षिण एशिया: जुआन कार्लोस पोसादा ने कहा, ‘‘हम सालाना 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे हैं और हम इस दर को बनाये रखने की उम्मीद कर रहे हैं….हम ओरिफ्लेम के लिये पांच बड़े बाजारों में शामिल है, हमें दूसरा या पहला प्रमुख बाजार होना चाहिए।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगले चार साल में हमारा कारोबार 1,500 करोड़ रुपए होना चाहिए।’ कंपनी ने 1996 में भारत में कारोबार शुरू किया और फिलहाल उसका कारोबार करीब 1,000 करोड़ रुपए का है।