ताजमहल देखने आने वाले पयर्टक क्रिसमस से इसकी टिकट ऑनलाइन खरीद सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टिकट ऑनलाइन खरीदने की सेवा शुरू कर रहा है। अधीक्षक पुरातत्वविद् एन के पाठक ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘इसके लिए सारी व्यवस्था कर ली गई है। परीक्षण 25 दिसंबर से शुरू होगा।’ उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी ई-टिकटिंग के लिए सेवा प्रदाता के रूप में काम करेगी। इसके लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नेंस से गठजोड़ किया गया है।

एएसआई की अन्य स्मारकों के लिए भी यह सेवा शुरू करने की योजना है।