एक तरफ सरकार एयर इंडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल जैसी कंपनियों के घाटे से जूझ रही है तो दूसरी तरफ कुछ कंपनियों ने उसके खजाने को भी भरने का काम किया है। तेल और गैस उत्पादन काम करने वाली कंपनी ओएनजीसी, पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल और एनटीपीसी लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी के तौर पर उभरी हैं। सरकार की ओर से सोमवार को संसद में पेश किए गए सर्वे में यह बात कही गई है।

पब्लिक इंटरप्राइजेज सर्वे 2018-19 के मुताबिक सरकार की कुल 70 कंपनियां घाटे में रही हैं, जिनमें से 10 कंपनियों का घाटा ही 94 फीसदी है। अब मुनाफे वाली कंपनियों की बात करें तो ओएनजीसी, इंडियन ऑयल और एनटीपीसी बड़े फायदे में रहे हैं। सरकारी कंपनियों के कुल मुनाफे में ओएनजीसी की हिस्सेदारी 15 पर्सेंट है, जबकि इंडियन ऑयल को 9.68 फीसदी के बराबर मुनाफा हुआ है।

मुनाफे वाली कंपनियों को भी हुआ घाटा: एनटीपीसी की सरकारी कंपनियों के मुनाफे में 6.73 फीसदी की हिस्सेदारी है। हैरान करने वाला आंकड़ा यह रहा है कि 2017-18 में सरकार को मुनाफा देने वाली कंपनियों स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एमएसटीसी और चेन्नै पेट्रोलियम को 2018-19 में नुकसान उठाना पड़ा है। यही नहीं कभी फायदे में रहीं ये कंपनियां 2018-19 में घाटे वाली टॉप-10 कंपनियों में शामिल रही हैं।

अप्रत्यक्ष करों से सरकार की कमाई में इजाफा: केंद्र सरकार की सभी कंपनियों को 2018-19 में 24,40,748 करोड़ रुपये की कमाई है, जो 2017-18 में 20,32,001 करोड़ रुपये था। इस तरह से सरकारी कंपनियों के मुनाफे में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरकार को कंपनियों से कहीं ज्यादा कमाई अप्रत्यक्ष करों के चलते हुई है। केंद्र सरकार को 2018-19 में कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी, जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स और अन्य चीजों से 3,68,803 करोड़ रुपये की कमाई है। इससे पहले 2017-18 में सरकार को टैक्स से 3,52,361 करोड़ रुपये की इनकम हुई थी। इस तरह सरकार को अप्रत्यक्ष करों से होने वाली कमाई में 4.67 पर्सेंट का इजाफा हुआ।