OnePlus के स्मार्टफोन रखने वालों के लिए खुशखबरी है। OnePlus सीरीज के 7 Pro की बुकिंग शुरू हो गई है। OnePlus 7 Pro की बुकिंग आज यानी 3 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। OnePlus सीरीज का 7 Pro सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। यह हैंडसेट OnePlus 7 के साथ ही लांच किया जाएगा। इसे खरीदने के लिए आप ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बुक कर सकते हैं। हालांकि प्री बुकिंग के लिए दिए गए लिंक में कुछ दिक्कतें आ रही हैं। इस समस्या को जल्द की दूर करने की बात की बात कही गई है।

OnePlus 7 को अमेजन पर बुक करने के लिए आपको 1000 रुपए देने पड़ेंगे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कस्टमर्स 6 महीने तक 15 हजार रुपए तक फ्री रिपलेसमेंट भी करा सकेंगे। संभावना जताई जा रही है कि, लांच के समय इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

OnePlus 7 pro ऐसे करें बुक

amazon.in के गिफ्ट कार्ड पेज पर OnePlus 7 विजिट करें।

1,000 रुपए की कीमत सेलेक्ट करें और 3 मई से 7 मई को 11:59 बजे के बीच वनप्लस 7 प्रो उपहार कार्ड खरीदें।

अपने खरीदे गिफ्ट कार्ड को इनबॉक्स में चेक करें।

इसके बाद सेल शुरू होने के 60 घंटों में फोन खरीद लें।

फोन खरीदने के साथ ही आपके पास 6 महीने तक स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा।

ऑफलाइन ऐसे बुक होगा OnePlus 7 pro

OnePlus 7 pro खरीदने का इंतजार कर रहे लोग अगर ऑनलाइन यह स्मार्टफोन नहीं बुक कर पा रहे हैं तो वह अपने किसी पास के वनप्लस के स्टोर या रिलांयस स्टोर पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। लेकिन यहां आपको ऑनलाइन की तुलना में बुकिंग के लिए दोगुनी रकम देनी होगी। ऑफलाइन स्टोर पर बुक करने के लिए आपको 2 हजार रुपए देने होंगे। इसके अलावा सारी सुविधाएं ऑनलाइन जैसी ही मिलेंगी।

OnePlus सीरीज का 7 pro फीचर्स के लिहाज से बहुत ही दमदार है। इसमें 6.64 इंच की एमॉल्ड डिसप्ले QHD+ रिजोल्यूशन से साथ दी गई है। फोन में 12 जीबी की रैम दी गई है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में नॉचलेस डिसप्ले दी गई है। वहीं, इसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus 7 pro में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 48 मेगापिक्सेल का कैमरा शामिल है। फोन में लंबी बैटरी का भी इंतजाम किया गया है। इसमें 4,150 एमएएच बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए 30 वॉट का चार्जर दिया गया है।