चीन की कंपनी वनप्लस मंगलवार (14जून) को अपना Oneplus 3 फ्लैगशिप हैंडसेट को मार्केट में उतारने जा रही है। 15 जून को रात साढ़े 12 बजे से सेल होने वाला यह स्मार्टफोन भारत में अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च होने के बाद पहले दो घंटे इसकी सेल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए नए लूप एंड्रॉयड ऐप के जरिए होगी। साथ ही कंपनी लॉन्च के बाद दुनिया भर के सात शहरों दिल्ली, लंदन, मुंबई, बर्लिन, बेंगलुरू, न्यूयॉर्क और पेरिस में पॉप-अप इवेंट आयोजित करेगी। इवेंट में कंपनी हैंडसेट के फीचर्स बताएगी।
कंपनी वनप्लस-3 को चीन में सेल लगाकर पहले भी बेच चुकी है। उस वक्त कंपनी ने एक हजार यूनिट्स बेची थी। सेल के लिए इसकी कीमत करीब 30,600 रुपए रखी गई थी।
कुछ ऐसे होंगे Oneplus 3 फीचर्स-
-5.5 इंच (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले
-स्नैपड्रैगन 820 चिपेसट और दो रैम
-4 जीबी रैम/ 32 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज
-16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
-3650 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जिंग
-एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस
-फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर
स्मार्टफोन के फीचर्स कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं।