वनस्पति मिलों का उठान बढ़ने के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में खाद्य तेल कीमतों में तेजी जारी रही। उपभोक्ता उद्योगों की सतत मांग के कारण अखाद्य तेल खंड में अरंडी तेल की कीमतों में भी मजबूती आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि बढ़ती मांग के कारण आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: खाद्य तेल कीमतों में तेजी रही। राष्ट्रीय राजधानी में मूंगफली मिल डिलीवरी तेल (गुजरात) की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 12,400 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल की कीमत 1,910-1,960 रुपए प्रति टिन पर स्थिर बनी रही।

सरसों एक्सपेलर (दादरी) और बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) तेल की कीमत 100 रुपए और 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 8,400 रुपए और 6,450 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल की कीमत 20-20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 1,320-1,370 रुपए और 1,370-1,470 रुपए प्रति टिन हो गई। पामोलीन (आरबीडी) और पामोलीन (कांडला) की कीमत भी 50-50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 5,850 रुपए और 5,900 रुपए प्रति क्विंटल हो गई।

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर) और सोयाबीन देगम (कांडला) तेलों की कीमतें समान अंतर की तेजी के साथ क्रमश: 6,800 रुपए और 6,500 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुर्इं। अखाद्य तेल खंड में अरंडी तेल की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 9,550-9,650 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। जबकि अलसी तेल की कीमत 9,750 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रही।