NTPC Green Energy IPO Allotment Status Check: एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी(NTPC Green Energy) एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है। जिसा फोकस पूरी तरह ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रूट्स के जरिए प्रोजेक्ट हासिल करने पर है। NTPC Green Energy का ईईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 22 नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी इस आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपये इकट्ठे किए जो साल 2024 में किसी रिन्यूएबल कंपनी द्वारा रेज किया सबसे ज्यादा फंड है। आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 25 नवंबर को किया जाएगा।
हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ मिला या नहीं, तो तरीका बहुत आसान है। आपको बताते हैं कि आप कहां और कैसे NTPC Green Energy के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। जानें क्या है GMP और इश्यू प्राइस…
बंपर तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 1289 अंक उछला, Nifty 50 भी 24300 के पार
एनटीपीसी अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करे चेक: NTPC Green Energy Allotment Status Check
स्टेप 1
सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और फिर Kfin Technologies सर्च करें। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस यहां चेक किया जा सकता है।
स्टेप 2
अब Kfin Technologies की वेबसाइट पर ‘Products’ टैब में जाएं। इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Investors सेक्शन में जाएं। इसके बाद IPO Allotment Status पर क्लिक करें।
स्टेप 3
इसके बाद सभी डिटेल्स जैसे कंपनी का नाम, एप्लिकेशन नंबर/डीमैट अकाउंट या पैन नंबर में से कोई एक डिटेल एंटर करें।
स्टेप 4
इसके बाद Captcha एंटर करें और फिर Search बटन प्रेस करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक स्टेटस दिखेगा।
NTPC Green Energy Listing, Refund
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग एनसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर 27 नवंबर को होने की उम्मीद है। रिफंड 26 नवंबर को आने की उम्मीद है जबकि शेयर्स भी इसी दिन क्रेडिट किए जाएंगे।
NTPC Green Energy GMP
कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 111.5 रुपये (3.2 प्रतिशत के प्रीमियम) पर ट्रेड कर रहा है। जबकि इश्यू प्राइस 108 रुपये है। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल मार्केट है जहां सूचकांकों पर लिस्ट होने से पहले शेयरों को ट्रेड किया जाता है। मार्केट निवेशक, जीएमपी ट्रैक करते हैं।