Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। आम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने ऐलान किया कि, इस वर्ष से देश में इलेक्ट्रानिक चिप वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। जो रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन और बायोमेट्रिक्स पर आधारित होंगे। नया ई-पासपोर्ट बायोमेट्रिक डाटा सुरक्षित करेगा और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के मानकों के अनुरूप भी होगा। वहीं ई-पासपोर्ट सेवा को शुरू कर भारत इस तरह की पासपोर्ट सेवा देने वाले चुनिंदा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा।

अगर पासपोर्ट रैंकिंग की बात करें तो भारत 2022 में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में 83वें स्थान पर है। भारत पिछले 90वें स्थान से अपनी रैंकिंग में सुधार करने में कामयाब रहा है, जबकि जापान और सिंगापुर इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

20 हजार ई-पासपोर्ट किए जा चुके हैं जारी – देश में पहले ही करीब 20 हजार से अधिक आधिकारिक और डिप्लोमेटिक ई-पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगी हुई है।

अभी तक ये पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा था। लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीमतारमण के बजट में ऐलान के बाद अब सभी पासपोर्ट धारकों को ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा।

ई-पासपोर्ट के फायदे
>> ई-पासपोर्ट बायोमेट्रिक डेटा से सुरक्षित होगा।
>> ये पासपोर्ट सुरक्षा के मद्देनजर भी पहले से ज्यादा बेहतर होगा।
>> ई-पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (IACO) के मानकों के अनुरूप होगा।

यह भी पढ़ें: Budget News 2022 : क्रिप्टोकरेंसी की कमाई टैक्स के दायरे में आई, देना होगा 30 फीसदी टैक्स, गिफ्ट करने पर भी लगेगा Tax


>> ई-पासपोर्ट पर चिप रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) के जरिए अनऑथराइज्ड डाटा को रेस्ट्रिक्ट करेगा।
>> ई-पासपोर्ट आइडेंटिटी चोरी और जालसाजी को भी रोकने में मदद करेगी।