मुंबई। उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 35 अंक मजबूत हुआ। वहीं मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के कल आने वाले आंकड़ों से पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8,362.65 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।

निफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन जारी रहा और यह 18.40 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,362.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,321.85 से 8,378.70 अंक के दायरे में रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद दिन के उच्च स्तर 27,996.92 अंक के उच्च स्तर तक गया। लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह 27,790.40 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में यह 35.33 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,910.06 अंक पर बंद हुआ। पांच नवंबर को सेंसेक्स 27,915.88 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।

ब्रोकरों ने कहा कि सरकार की सुधार प्रक्रिया तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से कारोबारी धारणा मजबूत हुई। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम चार साल के निचले स्तर पर आने से भी धारणा को बल मिला। दिसंबर डिलीवरी वाला बे्रंट क्रूड 22 सेंट टूटकर 82.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो इसका चार साल का निचला स्तर है।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 355.30 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा पावर और टाटा स्टील सहित 16 में लाभ रहा।