गुजरात चुनाव का एक्जिट पोल आने से पहले बाजार में आशा का संचार देखा गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गुरुवार को 117 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी 10,200 अक के पार रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 116.70 अंक यानी 0.35% बढ़कर 33,169.74 अंक पर खुला है। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 402.75 अंक की गिरावट देखी गई। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 37.70 अंक यानी 0.36% सुधरकर 10,230.65 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार, गुजरात चुनावों का गुरुवार को अंतिम दिन होने पर एक्जिट पोल से पहले बाजार में सकारात्मक रुख देखा गया। फेडरल रिजर्व की अध्यक्षा के तौर पर आखिरी काम करते हुए जेनेट येलेन ने नीतिगत ब्याज दरों को 1.25% से बढ़ाकर 1.5% कर दिया। इससे भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला है।
बता दें कि औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के खराब आंकड़ों तथा एशियाई विकास बैंक द्वारा देश की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाए जाने से बुधवार को सेंसेक्स 175 अंक गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर 33,053 अंक पर आ गया था। निफ्टी भी 10,200 अंक से नीचे आ गया था। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीतिगत बैठक के परिणामों की प्रतीक्षा में सावधानी बरते हुए थे।