मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सोमवार को 195 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी 10,300 अंक के स्तर को पार कर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 194.68 अंक यानी 0.58% उछलकर 33,444.98 अंक पर खुला। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 653.12 अंक की बढ़त देखी गई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 46.15 अंक यानी 0.44% सुधरकर 10,311.80 अंक पर खुला है।
ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिका में नौकरी के आंकड़े बेहतर होने का असर वाल स्ट्रीट पर दिखा जिसका निवेशकों ने दिल खोलकर स्वागत किया। इसी से एशियाई बाजारों में भी धारणा मजबूत हुई जिसका प्रभाव घरेलू बाजार पर दिखा है और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने जमकर लिवाली की। उल्लेखनीय है कि बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, इस सप्ताह के दौरान गुजरात चुनाव की स्थिति, औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति आंकड़ों पर शेयर बाजारों की चाल निर्भर करेगी।
इसके अलावा वाहन विनिर्माताओं के संगठन की ओर से वाहन बिक्री के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे। इसका भी बाजार पर असर दिखने की संभावना है। गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हो चुका है। बाजार को अब दूसरे चरण के मतदान की प्रतीक्षा है। दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, ‘‘निवेशक बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने से पहले गुजरात चुनाव को लेकर स्पष्टता चाहेंगे।’’