जी हां, यह एक करोड़ से ज्यादा की कार है जिसे बीएमड्ब्ल्यू ने लॉन्च किया है। इस कार का नाम है बीएमड्ब्ल्यू एक्स6, जिसे एक नए अवतार में पेश किया गया है। सैकेण्ड जनरेशन की इस कूपे स्टाइल क्रोसोवर की कीमत 1.15 करोड़ रुपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। पिछले वेरिएंट की तुलना में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव कर इसे और भी स्टाइलिश बनाया गया है।

ग्लोबली यह कार दो पेट्रोल ऑप्शन में उपलब्ध है लेकिन भारत में इसे 3.0 लीटर इनलाइन 6 सिलेण्डर टर्बो डीज़ल इंजन में ही उतारा गया है। यह मषीन 313पीस का पावर 4400आरपीएम पर और 630एनएम का टॉर्क 1500-2500आरपीएम पर जनरेट करती है। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं जो फॉर व्हील ड्राइव सिस्टम पर पावर डिलीवरी करते हैं।

जितनी यह कार दिखने में स्टाइलिश है उतनी ही शानदार इसकी परफोरमेंस भी है। यह कार 0-100 की रफ्तार को केवल 5.8 सैकेण्ड में पार करती है और 240 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचती है। इसका ग्राउण्ड क्लेरेन्स 212एमएम है, साथ ही यह नई कार 15.87 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज भी देती है।

बीएमड्ब्ल्यू एक्स 6 का एम वर्जन भी इस साल के बाद लॉन्च करेगी जो उक्त इंजन से भी ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। एक्स 6-एम में वी8 एम ट्विन पावर टर्बो इंजन लगा होगा जो 589पीस पावर के साथ 750एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन मषीन में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियर बॉक्स के साथ स्टैण्डर्ड ड्राइवलॉजिक इंजन दिए जाएंगे।