वैश्विक खाद्य व पोषक उत्पाद कंपनी नेस्ले ने आज (गुरुवार, 18 अगस्त) कहा कि मैगी नूडल को फिर से पेश किए जाने के बाद उसकी अच्छी बिक्री से भारत में कारोबार में अच्छी वृद्धि के चलते वह एक बार फिर बाजार में अग्रणी स्थिति में आ गई है।
नेस्ले ने एक बयान में कहा है,‘मैगी नूडल के दुबारा बाजार में आने से भारत में वृद्धि जून में सकारात्मक हो गई। हमने अग्रणी बाजार भागीदारी हासिल कर ली है। मैगी नूडल को बाजार से हटाए जाने के एक साल बाद हमारा भारतीय बाजार लगातार बल पकड़ रहा है।’
कंपनी ने जून 2016 में समाप्त पहली छमाही में 4.1 अरब स्विस फ्रेंक शुद्ध लाभ कमाया है। उल्लेखनीय है कि भारत में जून 2015 में मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पांच माह के प्रतिबंध के बाद नेस्ले इंडिया ने नवंबर 2015 में इसे दुबारा पेश किया।