नेस्ले इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने शुक्रवार को कहा कि मैगी नूडल्स खाने के लिहाज से सुरक्षित है। नेस्ले के सीईओ पॉल बुलक ने यहां मीडिया से कहा, ‘मैगी नूडल्स उत्पाद खाने के लिहाज से सुरक्षित हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता अब सभी हितधारकों से भ्रम दूर करने का वादा करना है। हमने महसूस किया है कि उपभोक्ताओं का विश्वास डगमगाया है, इसलिए हमने उत्पाद बाजार से वापस ले लिया है।’


पॉल ने कहा, ‘हमने जो जांच कराईं, उसमें कोई सीसा नहीं मिला। इसलिए प्रशासन ने जांच के जो तरीके अपनाए हैं, हम उसके बारे में उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।’

नेस्ले इंडिया कंपनी ने शुक्रवार सुबह कहा कि मैगी नूडल्स की देशव्यापी जांच में तय सीमा से अधिक सीसा पाए जाने के बाद पूरे देश से मैगी नूडल्स वापस ले रही है।

यह भी पढ़ें- Maggi Noodles Row: खतरे का खाद्य

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘मैगी नूडल्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और भारत में 30 वर्षों से अधिक समय से भरोसेमंद है। हमारे उपभोक्ताओं का भरोसा और हमारे उत्पाद की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।’

FSSAI ने मैगी ब्रांड के नौ तरह के नूडल को खाने के लिए असुरक्षित और खतरनाक पाया और नेस्ले से कहा कि वह तुरंत प्रभाव से इनका उत्पादन, आयात और बिक्री रोके।