म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने अगस्त में शेयर बाजारों में 2,700 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। इससे पहले के दो महीने में इनकी ओर से धन की निकासी हुई थी। इसके साथ चालू वित्त वर्ष में अब तक (अप्रैल-अगस्त) शेयर बाजार में इनका निवेश बढ़कर 9,170 करोड़ रुपए हो गया है। उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि बाजार के उत्साहजन रुझान से म्यूचुअल फंड शेयरों में निवेश बढाने को प्रोत्साहित हुए हैं। पिछले महीने संसद में जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक पारित होने से रुझान को बल मिला। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने पिछले महीने 2,717 करोड़ रुपए का निवेश किया। इससे पहले फंड प्रबंधकों ने जून और जुलाई में बाजारों से 120 करोड़ रुपए निकाले थे।