Big Returns on Value Mutual Funds: सिर्फ एक साल के निवेश पर अगर 50% से 72% तक रिटर्न मिल जाए, तो भला किस निवेशक को अच्छा नहीं लगेगा। पिछले एक साल में देश के एक-दो नहीं, पूरे 8 वैल्यू फंड्स ने यह कमाल करके दिखाया है। इतना शानदार प्रदर्शन करने वाले वैल्यू फंड्स कौन से हैं, इसका जिक्र हम आगे करेंगे, लेकिन पहले जान लेते हैं कि वैल्यू फंड का मतलब क्या है और क्या है इनकी खासियत? यह भी जानेंगे कि वैल्यू फंड की निवेश रणनीति में ऐसा क्या है, जो इन्हें बेहतर रिटर्न हासिल करने में मदद करता है।
क्या है वैल्यू म्यूचुअल फंड का मतलब
वैल्यू फंड दरअसल इक्विटी म्यूचुअल फंड की ही एक कैटेगरी है, जिसकी इनवेस्टमेंट फिलॉसफी ऐसे अंडरवैल्यूड शेयरों में निवेश करना है, जो फिलहाल अपनी वाजिब कीमत से काफी कम भाव पर बिक रहे हैं। ऐसे शेयरों में आगे चलकर वैल्यू अनलॉक होने यानी कीमतें तेजी से बढ़ने की काफी गुंजाइश रहती है, जिसका फायदा उनमें निवेश करने वाले वैल्यू फंड्स को मिलता है। इसे हम वैल्यू इनवेस्टिंग भी कह सकते हैं। वैल्यू फंड् के मैनेजर इसी रणनीति के आधार पर स्कीम के कॉर्पस को मैनेज करते हैं।
Also read : ITR Verification: आयकर रिटर्न भरना ही काफी नहीं ! फटाफट करें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना
इन 8 वैल्यू फंड्स ने 1 साल में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न
देश में कम से कम 8 वैल्यू फंड ऐसे हैं, जिनके डायरेक्ट प्लान का पिछले 1 साल का रिटर्न 50.76% से लेकर 72.50% तक रहा है। जबकि इसी दौरान वैल्यू फंड्स के बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI और BSE 500 TRI का रिटर्न करीब 40% के आसपास रहा है। इस हिसाब से देखें तो इन सभी फंड्स ने अपने बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
1. क्वांट वैल्यू फंड (Quant Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 72.50%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 70.04%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index (39.98%)
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,085.49 करोड़ रुपये
2. जेएम वैल्यू फंड (JM Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 63.20%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 61.39%
बेंचमार्क : BSE 500 Total Return Index (39.62%)
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,016.22 करोड़ रुपये
3. निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड (Nippon India Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 55.70%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 54.60%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 8,583.70 करोड़ रुपये
4. एक्सिस वैल्यू फंड (Axis Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 54.48%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 52.26%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 700.39 करोड़ रुपये
5. टाटा इक्विटी पीई फंड (Tata Equity PE Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 54.29%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 52.79%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 8,863.49 करोड़ रुपये
6. एचएसबीसी वैल्यू फंड (HSBC Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 53.31%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 51.83%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 13,573.39 करोड़ रुपये
7. आईटीआई वैल्यू फंड (ITI Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 51.59%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 48.77%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 292.71 करोड़ रुपये
8. आदित्य बिरला सनलाइफ प्योर वैल्यू फंड (Aditya Birla Sun Life Pure Value Fund)
पिछले 1 साल में रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 50.76%
पिछले 1 साल में रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 49.45%
बेंचमार्क : NIFTY 500 Total Return Index
21 अगस्त को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 292.71 करोड़ रुपये
(सोर्स : AMFI)
Also read : SBI Mutual Fund की 1 लाख को 5 लाख बनाने वाली स्कीम, सिर्फ 1100 रु की SIP ने 5 साल में किया कमाल
वैल्यू फंड में किन्हें करना चाहिए निवेश
वैल्यू फंड हो या कोई और इक्विटी फंड, आमतौर पर उनमें लंबी अवधि के लिए निवेश करना ही सही माना जाता है। उसमें भी वैल्यू फंड अपनी वैल्यू इनवेस्टिंग की रणनीति के कारण आमतौर पर ऐसे शेयरों में निवेश करते हैं, जिनमें लंबी अवधि के दौरान सही वैल्यू हासिल करने की संभावना रहती है। यही वजह है कि इनमें लंबी अवधि के लिए इनवेस्टमेंट करना ही बेहतर माना जाता है। रिस्कोमीटर के हिसाब से इन्हें ‘वेरी हाई रिस्क’ कैटेगरी में रखा जाता है। इसलिए वैल्यू फंड में निवेश का फैसला करने से पहले निवेशकों को अपने रिस्क प्रोफाइल को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं। इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। उनके पिछले प्रदर्शन को भविष्य में भी वैसे ही रिटर्न देने की गारंटी नहीं माना जा सकता। निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की सलाह से ही करें।)