शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान मंदी का माहौल रहा है, लेकिन इस दौरान भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है और निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं। ऐसा ही एक शेयर है नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स (KMEW), जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 700 फीसदी से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है।
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ KMEW
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 716 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर का भाव 48 रुपये से बढ़कर 392 रुपये तक हो गया है। वहीं, इस साल से अबतक (Year To Date) मंदी के में भी कंपनी ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी का शेयर की कीमत 160 रुपये से बढ़कर 392 रुपये पर पहुंच गई है।
पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर की कीमत 163 रुपये से बढ़कर 392 रुपये तक पहुंच गई है, इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 140 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक महीने के दौरान शेयर में निवेश लोगों को 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर की कीमत 267 रुपये से बढ़कर 392 रुपये पर पहुंच गई है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भी शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है और निवेशकों को 43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एक साल बन गए सात लाख
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर सात लाख रुपये हो गई होती। वहीं छह महीने पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो उसे अपने निवेश पर 1.6 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता। पिछले एक महीने के दौरान किसी निवेशक में एक लाख का निवेश किया होता तो उसे 46 हजार का मुनाफा हो गया होता।
क्या करती है KMEW?
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क लिमिटेड की स्थापना 2015 में हुई थी। ड्रेजिंग और स्मॉल क्राफ्ट बिजनेस में है। कंपनी के पास 100 से अधिक कर्मचारी हैं। कंपनी का मार्केट कैप 400 करोड़ों रुपए का है। मार्च 2022 के तिमाही में नतीजों के मुताबिक कंपनी की आय 20 करोड़ रुपये और मुनाफा 8.15 करोड़ रुपये था।