शेयर बाजार में निवेश के लिए किसी भी व्यक्ति के पास धैर्य होना बहुत जरूरी है। कई बार देखा गया कि धैर्य के साथ किसी एक अच्छे शेयर को लंबे समय तक रखने पर वह निवेशकों को मोटा मुनाफा देकर जाता है। आज हम एक ऐसे ही मल्टीबैगर शेयर की बात कर रहे हैं जिसने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में तगड़ा रिटर्न कमा कर दिया है। जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) एक ऐसी ही कंपनी है जिसका शेयर का भाव पिछले 6 सालों में 3 रुपए से बढ़कर 599 रुपए पहुंच चुका है।

शेयर की प्राइस हिस्ट्री: पिछले एक महीने में शेयर ने निवेशकों को निराश किया है। बाजार के साथ इस शेयर में भी गिरावट हुई है। एक महीने पहले बीएसई पर 9 फरवरी 2022 को शेयर का भाव 715 रुपए प्रति शेयर था जो 8 मार्च 2022 को गिरकर 599 रुपए रह गया। इस तरह से अपने पिछले एक महीने के दौरान निवेशकों 16 फीसदी का नुकसान हुआ है। छह महीने पहले 9 सितंबर 2021 को शेयर का भाव 194 रुपए था जो बढ़कर 599 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया। इस दौरान शेयर में निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दिया।

एक साल की बात करें तो शेयर का भाव 9 मार्च 2021 के 68 रुपए प्रति शेयर था जो 8 मार्च 2022 को बढ़कर 599 रुपए प्रति शेयर हो गया है। इस तरह देखे तो शेयर ने 779 रुपए प्रति शेयर का रिटर्न निवेशकों को दिया है। यदि पिछले 6 साल की बात करें तो 11 मार्च 2016 को शेयर का भाव 3 रुपए जो 9 मार्च 2022 को 599 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 19,900 फीसदी का रिटर्न दिया है।

निवेश पर कैलकुलेशन: किसी निवेशक ने इस शेयर में 6 साल पहले एक लाख का निवेश किया होता तो उसका निवेश 1.99 करोड़ रुपए का गया होता। इस प्रकार अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका निवेश 7.7 लाख रुपए का हो चुका होता। इसके अलावा यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शहर में एक लाख का निवेश किया होता उसका निवेश 2 लाख रुपए का हो चुका होता।

कंपनी की प्रोफाइल: कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक जीआरएम ओवरसीज चावल मिल कंपनी है। यह कंपनी ब्रांडेडऔर अनब्रांडेड चावलों का व्यापार करती है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 49 करोड़ का मुनाफा हुआ था।