जापानी कार निर्माता मित्सुबिशी मोटर्स चीन में आयातित 7,725 पजेरो गाड़ियों को वापस बुलाएगी क्योंकि इसकी एयरबैग प्रणाली में सुरक्षा खामी पायी गई है। देश के गुणवत्ता निरीक्षण एवं जांच प्रशासन ने एक बयान में कहा कि चार अगस्त 2014 से 28 अप्रैल 2016 के बीच उत्पादित वाहनों को वापस बुलाया जाना है।

सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक चीन में मित्सुबिशी की अधिकृत डीलर कंपनी ग्राहकों से संपर्क करेगी और इस समस्या का निपटारा करेगी। वाहनों को वापस बुलाने का काम 20 सितंबर से शुरू होगा।