वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा अर्थव्यवस्था और महंगाई के मोर्चे पर सरकार और खुद के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। बुधवार को सिन्हा ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। उसमें वे सब्जीवाले से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वित्त राज्य मंत्री ने टि्वटर पर लिखा, ‘व्यापक आर्थिक संकेतों की पुष्टि के लिए उपभोक्ता के स्तर पर कीमतों की जांच करते हुए। देखकर अच्छा लगता है कि महंगाई कंट्रोल में है।’
Examining prices at the consumer level to validate macroeconomic indicators. Good to see inflation in control pic.twitter.com/swxX6ub46G
— Jayant Sinha (@jayantsinha) May 25, 2016
बता दें कि जयंत सिन्हा टि्वटर पर चुनौती दे रहे हैं कि कोई भी उनसे अर्थव्यवस्था या वित्त मंत्रालय से जुड़े मामलों पर कितना भी मुश्किल सवाल पूछ सकता है। उन्होंने टि्वटर यूजर्स से कहा है कि वे अपने सवाल #AskJayant का इस्तेमाल करके पूछें। दरअसल, जयंत अर्थव्यवस्था, वित्तीय समावेशन आदि विषयों पर बुधवार दोपहर चार बजे से लाइव टॉक शो करने वाले हैं। इसमें जीसटी, जीएसटी के पास होने से होने वाले आम लोगों पर असर और दूसरे आर्थिक विषयों पर प्रकाश डालने वाले हैं। बता दें कि सिन्हा ने इस मॉनसून सत्र में जीएसटी बिल के पास होने की उम्मीद जताई है।
Ask me your toughest questions on the economy & Finance Ministry matters for today’s live web-talk #AskJayant https://t.co/s7CPAhLDPc
— Jayant Sinha (@jayantsinha) May 25, 2016