न्यूयार्क। अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए उदीयमान बाजारों पर निगाह रखते हुए माइक्रोसॉफ़्ट ने लूमिया श्रेणी में आज एक नया स्मार्टफोन पेश किया जिसमें उसने नोकिया नाम हटा दिया है। माइक्रोसॉफ़्ट का अपने ब्रांड नाम के साथ यह पहला स्मार्टफोन है जिसका मूल्य 110 यूरो (लगभग 8400 रुपए) रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि माइक्रोसॉफ़्ट ने नोकिया के मोबाइल कारोबार को इसी साल 7.2 अरब डॉलर में खरीदा था। कंपनी अब तक इस रेंज के फोन नोकिया लूमिया ब्रांड नाम में ही ला रही थी। यह अलग बात है कि नोकिया ने 2011 में अपने लूमिया रेंज के स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसॉफ़्ट से गठजोड़ किया और उसके विंडोज फोन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया।

कंपनी के नए लूमिया 535 में माइक्रोसॉफ़्ट को लोगो है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर व 1जीबी रैम है। इसकी 8 जीबी की स्टोरेज क्षमता है जबकि कंपनी 15 जीबी नि:शुल्क वनड्राइव स्टोरेज की पेशकश कर रही है। नए लूमिया 535 विंडोज फोन में पांच र्इंच की स्क्रीन और पांच मेगापिक्सल का मुख्य व रियर कैमरा है।

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग में कहा है,‘लूमिया 535 3जी सिंगल सिम व लूमिया 535 3जी डुअल सिम नवंबर में चुनींदा बाजारों में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत दूरसंचार कंपनी व बाजार के हिसाब से भिन्न होगी लेकिन यह अनुमानित लगभग 110 यूरो (कर व सब्सिडी अलग) होगी।’
दोनों ही फोन में विंडोज फोन 8.1 आपरेटिंग सिस्टम होगा।