उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स की 2016 में टीवी पैनल बाजार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वह एक अतिरिक्त विनिर्माण इकाई लगाने पर विचार कर रही है। कंपनी प्रस्तावित इकाई में 500 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगी।
कंपनी किफायती कीमतों में नवीनतम प्रौद्योगिकी वाले टीवी पैनल की पेशकश के साथ 2016 में 15 लाख पैनल बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स के सह संस्थापक राजेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘हम अगले साल लगभग 15 प्रतिशत बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। माइक्रोमैक्स को 2015 में लगभग 15 लाख पैनल बिकने की उम्मीद है।’
उल्लेखनीय है कि माइक्रोमैक्स 2012 में टीवी पैनल बाजार में उतरी थी। कंपनी की बाजार भागीदारी इस समय 8 प्रतिशत है। टीवी पैनल का कुल बाजार लगभग एक करोड़ इकाई का है।
माइक्रोमैक्स का कारखाना रुद्रपुर, उत्तराखंड में है। कंपनी मांग के मद्देनजर उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है। अग्रवाल ने कहा,‘हम एक नया कारखाना शुरू करने जा रहे हैं क्योंकि हमारी दो विनिर्माण इकाइयों की सोच है। हम नई इकाई में 200-500 करोड़ रुपए निवेश करेंगे।’