फास्ट फूड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मैक्डॉनल्ड्स पिछले नवंबर में घोषित 50 करोड़ डॉलर की लागत कटौती की घोषणा के अंग के तौर पर कुछ नौकरियां भारत में आउटसोर्स कर सकती है यह बात मीडिया में आई एक खबर में कही गई। न्यूयॉर्क पोस्ट में आई एक खबर में कहा गया है कि कंपनी मुख्य कार्यकारी स्टीव ईस्टरब्रूक के नेतृत्व में 50 करोड़ डॉलर की लागत कटौती योजना के तहत छंटनी कर रही है। कंपनी की योजना से वाकिफ स्रोतों के हवाले से कहा, ‘मैक्डॉनल्ड्स अपना कुछ परिचालन भारत भी ले जा रही है जो आउटसोर्सिंग के विवादास्पद पहल की तरह होगा।’

ओहायो के कोलंबस स्थित क्षेत्रीय कार्यालय इस लागत कटौती योजना का पहला शिकार होगा। कंपनी ने मई में शहर के अधिकारियों को भेजे गए पत्रों में कहा, ‘मैक्डानल्ड्स इस कार्यालय को बंद करने के फैसले को अपने परिचालनों के स्थायी पुनर्गठन की योजना और छंटनी का अंग मानता है।’ सूत्रों ने कहा कि छंटनी प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी और दिसंबर में खत्म होगी। सूत्रों ने कहा कि विभिन्न किस्म के कामकाज में मदद कर रहे 70 कर्मचारियों को एक भारतीय कंपनी में भेजा रहा है।