बंद हो चुकी जिप्सी कार की लोकप्रियता भुनाने के लिए मारुती एसयूवी सुजुकी जिमनी को भारतीय बाजार में इसी नाम से उतार सकती है। ऑटो विशेषज्ञों के अनुसार कंपनी साल 2018 की शुरुआत में इस कार को भारत में लॉन्च कर सकती है। जिमनी जापान में काफी लोकप्रिय है। जापान में ये 1.3 लीटर एम-13 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिमनी 6000 आरपीएम पर 83 एचपी पावर से चल सकती है। 4100 आरपीएम के साथ इसमें 110 एनएम टार्क है। जिमनी में 5-स्पीड मैनुअल गेयरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स है।

माना जा रहा है कि भारत में इसे 1.0 लीटर बूस्टरजेट मोटर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसे पहले बार बैलेनो रोडशो 2017 में सार्वजनिक किया जाएगा। भारतीय बाजार में बूस्टरजेट के साथ लॉन्च होने वाली एसयूवी में 110 एचपी पावर और 169 एनएम टार्क होगा।  जिमनी के आलग्रिप प्रो आल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के कारण मुख्य सड़कों से अलग रास्तों पर भी सुविधाजनक होगा।  मारुति इग्निस के मॉडल में उपभोक्ता आल-व्हील-ड्राइव सिस्टम की कमी को लेकर शिकायत करते रहे हैं।

जिमनी का चेसिस भी इग्निस से अलग होगा। इसमें लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस होगा जो दुर्गम इलाकों में सुविधाजनक होता है। लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस की वजह से इसका दाम भी कम रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि भारतीय एसयूवी बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मारुती सुजुकी पर जिमनी का दाम कम से कम रखने का दबाव है। अनुमान है कि भारतीय बाजार में इसकी एक्सशोरूम कीमत सात लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होगी।

सुजुकी जिमनी का अप्रोच एंगल 34 डिग्री और रैम्प ब्रेकओवर एंगल 31 डिग्री है। इसका डिपार्चर एंगल 46 डिग्री है जिसकी वजह से ये गाड़ी खराब रास्तों पर भी आराम से सफर कर सकती है। जिमनी के अगले पहियों में सॉलिड फ्रंट डिस्क होगा और पिछले पहियों में ड्रम सेटअप। जिमनी में 205/70 सेक्शन टायर और 15 इंच का अलॉय है। माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली जिमनी में भी ये फ़ीचर समान होंगे।