घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार (20 जुलाई) को अपने स्कोर्पिया मॉडल का नई पीढ़ी का हाइब्रिड संस्करण पेश किया। इसकी कीमत 9.74 लाख रुपए से 14.01 लाख रुपए (नवी मुंबई के शोरूम में कीमत) के बीच है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्करण में कंपनी ने ‘बुद्धिमता पूर्ण हाइब्रिड’ तकनीक इस्तेमाल किया है जो गाड़ी की ईंधन खपत को सात प्रतिशत तक कम करती है क्योंकि यह इंजन को गति बढ़ाने के दौरान इलैक्ट्रिक शक्ति प्रयोग करने में मदद करती है।
साथ ही इसमें स्वत: इंजन बंद करने की तकनीक लगाई गई है जो गाड़ी के खड़े रहने की स्थिति में इंजन बंद कर देती है और दुबारा चालू करने के लिए ब्रेक ऊर्जा का प्रयोग करती है अन्यथा यह ऊर्जा बेकार ही चली जाती थी। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि ईंधन खपत कम करके नयी ‘बुद्धिमता पूर्ण हाइब्रिड’ स्कोर्पियो के मालिक एक बेहतर स्वच्छ और हरित भविष्य का निर्माण करने में मदद करेंगे।