महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जल संरक्षण योजनाओं के अनुपालन के लिए विश्वबैंक से 60 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता लेने का प्रस्ताव किया है। यह कार्यक्रम सूखा प्रभावित 20,000 गांवों में चलाया जाना है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहां कागल तहसील में किसानों की एक सभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वस्थ एवं तर्कसंगत कृषि के लिए क्षेत्र में और अधिक निवेश बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने किसानों से जलायुक्त शिवर योजना में भाग लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल का उचित प्रबंध करने और बड़े बांधों के साथ-साथ विकेंद्रित जलाशयों की जरूरत है।