एलएंडटी इन्फोटेक की शेयर बाजार में शुरुआत नरम रही और 710 रुपए के पेशकश मूल्य के मुकाबले छह प्रतिशत से अधिक गिरा। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर पेशकश मूल्य के मुकाबले 6.11 प्रतिशत गिरकर 666.60 पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 2.23 प्रतिशत के नुकसान के साथ 694.15 पर चल रहा था। एनएसई में भी शेयर छह प्रतिशत गिरकर 667 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार मूल्यांकन 11,799 करोड़ रुपए है। लार्सन एंड टूब्रो का शेयर बीएसई में 0.41 प्रतिशत गिरकर 1,565 रुपए पर चल रहा था।