लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल आया है। हालांकि एग्जिट पोल आने के बाद इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। शेयर मार्केट में सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में करीब 2000 से अधिक अंकों का उछाल आया है। कई शेयर्स में 10 फीसदी से अधिक का उछाल आया है।
हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स
सोमवार को बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 2,621.98 अंक (3.55 फीसदी) के उछाल के साथ 76,583 के लेवल पर ओपन हुआ। ये इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। वहीं NSE का निफ्टी 807.20 अंक (3.58 फीसदी) के जबरदस्त उछाल के साथ 23,337.90 पर ओपन हुआ। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल का असर आज बाजार पर साफ देखने को मिल रहा है और बाजार नया रिकॉर्ड बना रहा है।
बता दें कि प्री-ओपनिंग में भी बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। इसी से पता चल गया कि बाजार आज हाई लेवल पर ट्रेड करेगा। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 2000 अंक का उछाल देखा गया।
पिछले हफ्ते भी शेयर मार्केट में आया था उछाल
बता दें कि पिछले हफ्ते भी शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला था। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73961.31 के लेवल पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 22530.70 के लेवल पर बंद हुआ था। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल पिछले हफ्ते ही छू लिया था।
जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़ें
एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक देश में एनडीए सरकार की बड़े बहुमत के साथ वापसी हो रही है। एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक एनडीए को 361 से 401 सीट मिल सकती है। जबकि इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीट और अन्य के खाते में 8 से 20 सीटें जा सकती हैं। इसी तरह टुडेज चाणक्य ने एनडीए गठबंधन को 385 से 415 सीट मिलने का अनुमान लगाया है। जबकि इंडिया गठबंधन को 96 से 118 सीटें मिलने की अनुमान लगाया है।