आरबीआई ने ब्‍याज दरों में 25 प्‍वाॅइंट्स की कटौती कर दी है। अब यह दर 6.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट की दर 5.75 प्रतिशत होगी। मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने नीतिगत ब्याज दर में कटौती के पक्ष में मत दिये। आरबीआई का कहना है कि खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2017 तक 5.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है, इसके इससे ऊंचे रहने का भी जोखिम बना हुआ है। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 7.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा। नए गवर्नर उर्जित पटेल के कार्यकाल की यह पहली समीक्षा है। आरबीआई की यह पहली ऐसी नीति रही जिसमें मौद्रिक नीति कमेटी ने दर तय की। इससे पहले ऐसे फैसले पूरी तरह से आरबीआई गवर्नर पर निर्भर होते हैं। पैनल में डॉ. पटेल के अलावा रिजर्व बैंक के दो अधिकारियों और सरकार द्वारा नामित चीन शिक्षाशास्त्रियों के नाम भी शामिल हैं। कमेटी में आरबीआई गवर्नर (वर्तमान में उर्जित पटेल), डिप्‍टी गवर्नर और मौद्रिक नीति के इंचार्ज आर. गांधी, केंद्रीय बोर्ड द्वारा नामित बैंक के अफसर माइकल पात्रा के अलावा सरकार द्वारा नियुक्‍त इंडियन स्‍टैटिस्टिकल इंस्‍टीट्यूट के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इकॉनमिक्‍स की निदेशक प्रो. पामी दुआ और आईआर्इएम अहमदाबाद के प्रोफेसर डॉ. रविंद्र एच ढोलकिया का नाम शामिल हैं। वीडियो देखें: RBI ने दिया उपभोक्ताओं को तोहफा, ब्याज दरों में की 25 प्वॉइंट्स की कमी
  अर्थशास्‍त्री इस बात पर बंटे नजर आ रहे थे कि आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव होगा या नहीं, जो कि अप्रैल से नहीं बदला गया है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा 44 एनालिस्‍ट्स पर कराए गए पोल में करीब 60 परसेंट आरबीआई से रेपो रेट बरकरार रखने की उम्‍मीद कर रहे थे, जबकि बाकी इसमें कम से कम 25 प्‍वॉइंट्स की कमी चाहते थे। दूसरी तरफ,  विश्वबैंक ने कहा कि आतंरिक और बाह्य चुनौतियों के बावजूद बांग्लादेश में वृद्धि मजबूत बनी हुई है। वहां वृद्धि 2017 में 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 2016 में 7.1 प्रतिशत के अनुमान से कम है। आरबीआई मौद्रिक नीति लाइव: 
Live Updates
15:05 (IST) 4 Oct 2016
रिजर्व बैंक सरकार के साथ विचार-विमर्श करके स्टार्ट-अप कंपनियों को हर साल तीस लाख डालर तक विदेशी वाणिज्यिक ऋण जुटाने की छूट देगा।
14:56 (IST) 4 Oct 2016
लघु बचत योजनाओं की दरों में कटौती से बैंक कर्ज सस्ता करने को प्रोत्साहित होंगे: आरबीआई
14:48 (IST) 4 Oct 2016
एमपीसी का निर्णय नरम मौद्रिक नीति के रूख के अनुरूप: आरबीआई।
14:45 (IST) 4 Oct 2016
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 7.6 प्रतिशत पर बरकरार रखा।
14:43 (IST) 4 Oct 2016
खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2017 तक 5.0 प्रतिशत रहने का अनुमान, इसके इससे ऊंचे रहने का भी जोखिम: आरबीआई।
14:41 (IST) 4 Oct 2016
मौद्रिक नीति समिति के सभी छह सदस्यों ने नीतिगत ब्याज दर में कटौती के पक्ष में मत दिये।
14:39 (IST) 4 Oct 2016
स्‍टॉक मार्केट में कोई खास प्रतिक्रिया नहीं। सेंसेक्‍स और निफ्टी में .25 प्रतिशत कारोबार की बढ़ोत्‍तरी।
14:37 (IST) 4 Oct 2016
आरबीआई ने ब्‍याज दरों में 25 प्‍वाॅइंट्स की कटौती कर दी है। अब यह दर 6.25 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट की दर 5.75 प्रतिशत होगी।