देश के तकरीबन 10 राज्यों में कैश की भारी किल्लत की समस्या सामने आई है। इसके चलते एटीएम में नकदी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस समस्या से निपटने के लिए नोटों की छपाई में तेजी लाने का फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के देवास में नोटों की छपाई में तेजी लाई जाएगी। वहां अब तीन शिफ्टों में काम किए जाएंगे ताकि नकदी की आपूर्ति को सुचारू किया जा सके। दूसरी तरफ, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नकदी संकट की बात को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बैंकों और बाजार में पर्याप्त मात्रा में कैश हैं, लेकिन नकदी की मांग अचानक बढ़ने के कारण दिक्कत सामने आई है। केंद्रीय मंत्री ने 500 के नोटों की ज्यादा छपाई करने की भी बात कही है। RBI ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में कैश की किल्लत को दूर कर दिया जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं कि बैंक नोट छापेखाने से बैंक एटीएम तक कैसे पहुंचते हैं।
