एलजी कंपनी ने OLED 4K सीरीज के टीवी सेट्स पेश किए हैं। इनकी मोटाई बेहद कम है। चार क्रेडिट कार्ड को मिला कर जितनी मोटाई बनती है, उतनी मोटाई एलजी के नए टीवी सेट की है। कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में यह जानकारी दी। कंपनी ने आठ मॉडल पेश किए हैं। जी 6 मॉडल 77 इंच और 65 इंच स्क्रीन में है, जबकि ई’ मॉडल को 65 और 55 इंच स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने 98 इंच का विशालकाय 8के सुपर यूएचडी टीवी भी पेश किया है। इनकी बिक्री जुलाई बाद होगी। कंपनी का कहना है कि इससने 2.57 एमएम थिकनेस वाला टीवी पेश किया है। यह चार क्रेडिट कार्ड के बराबर मोटाई का है। इतना पतला टीवी दुनिया में पहली बार आया है। इन टीवी सेट्स को कब लॉन्च किया जाएगा और कितने में बेचा जाएगा, यह अभी नहीं बताया गया है।
LG ने पेश किया दुनिया का पहला तीन एमएम से भी कम मोटाई वाला टीवी
एलजी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में अपने नए टीवी सेट्स के बारे में जानकारी दी। इन टीवी सेट्स को कब लॉन्च किया जाएगा और कितने में बेचा जाएगा, यह अभी नहीं बताया गया है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
लास वेगास (अमेरिका)

TOPICSLG
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अपडेट समाचार (Newsupdate News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-01-2016 at 17:59 IST