L&T’s Subrahmanyan announces 1-day menstrual leave: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले लार्सन एंड टर्बो (L&T) चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने अपनी कंपनी की महिला कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। हाल ही में सप्ताह में 90 घंटे काम करने के बयान को लेकर विवादों में घिरे एनएंडटी चेयरमैन ने अब पेरेंट कंपनी L&T की महिला कर्मचारियों को पीरियड्स के दौरान 1 दिन की पेड लीव देने का ऐलान किया है। कंपनी की इस पहल से करीब 5000 महिला कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया, ‘L&T आज women’s day सेलिब्रेशन के दौरान एसएन सुब्रमणयन ने पेरेंट कंपनी L&T की महिला कर्मचारियो को एक दिन की पीरियड लीव देने का ऐलान किया है। यह एक बड़ा प्रोग्रेसिव कदम है और इंडस्ट्री में पहली बार किसी कंपनी द्वारा ऐसा किया जा रहा है। अनुमान है कि इस फैसले से करीब 5000 महिला कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।’

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन 31 मार्च तक पटरियों पर दौड़ेगी, चेक करें रूट व खासियतें, दुनिया में सबसे पावरफुल

90 घंटे वर्क-वीक के बयान पर झेलनी पड़ी थी आलोचना

जैसा कि हमने बताया कि पेड पीरियड लीव की घोषणा उस वक्त हुई है जब कुछ हफ्तों पहले ही सुब्रमण्यन को ज्यादा कामकाजी घंटों का हिमायती होने के लिए कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। जनवरी में उन्होंने सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को रविवार को भी काम करना चाहिए और उन्होंने L&T में 7 डे वर्कवीक लागू ना कर पाने को लेकर निराशा जाहिर की थी।

होली पर घर जाने की नो टेंशन! रेलवे ने इन रूट पर किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग, स्टॉपेज समेत हर डिटेल

सुब्रमण्यन के इस बयान में यह छुट्टी के दिन पुरुषों के घर पर रहने को लेकर भी विवादित टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद कर्मचारियों से लेकर इंडस्ट्री की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने खुलेआम हल्ला बोल दिया था। एलएंडटी चेयरमैन ने मसखरे भरे अंदाज में कहा था, ‘आप घर बैठकर करते क्या हैं? आप घर बैठकर कितनी देर अपनी पत्नी को निहार सकते हैं?’