शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले चालू सप्ताह के दौरान देश के सेवा क्षेत्र के मासिक आंकड़ों की घोषणा, वैश्विक रुख तथा ओएनजीसी, गेल, कोल इंडिया जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही नतीजों से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। ‘गणेश चतुर्थी’ के मौके पर सोमवार (5 सितंबर) को शेयर बाजार बंद रहेगा। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, ‘वैश्विक संकेत, वृहद आर्थिक आंकड़े और मानसून की प्रगति छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले चालू सप्ताह के दौरान बाजार का रुख निर्धारित करेंगी।’
शेयर बाजार की निगाह रिजर्व बैंक के नए गर्वनर पर भी रहेगी। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अवनीश कुमार सुधांशु ने कहा, ‘पिछले सप्ताह जारी किए गए अमेरिका के गैर कृषि श्रमिकों के वेतन आंकड़ों के साथ नए रिजर्व बैंक के गर्वनर की नियुक्ति के कारण आगामी सप्ताह के घटनाओं से भरा होने की उम्मीद हैं।’ उन्होंने कहा कि किसी बड़े महत्वपूर्ण बाजार उत्प्रेरक के अभाव में कारोबारियों की ओर से शेयर विशेष में कारोबार करने की उम्मीद है।
सिंघानिया ने कहा कि आने वाले सप्ताह में किसी नई पहल से पहले और किसी बाजार उत्प्रेरक के अभाव में हमें मौजूदा शेयर मूल्यों पर बाजार में सुगठन होने की उम्मीद है। कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गड़िया ने कहा, ‘तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), गेल, कोल इंडिया, भेल और सेल जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणाओं के कारण बाजार में उतार चढ़ाव बढ़ने की संभावना है। इससे निवेशकों की धारणा तय होगी।’’ उन्होंने कहा कि बाजार की घट बढ़ अमेरिका की गैर-कृषि श्रमिकों के वेतन आंकड़े से भी प्रभावित होने की संभावना है।
घरेलू मोर्चे पर सोमवार को अगस्त महीने के लिए सेवा क्षेत्र के आंकड़े आएंगे जिसके कारण मंगलवार (6 सितंबर) को जब बाजार खुलेगा तो इस बात की प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 749.86 अंक अथवा 2.69 प्रतिशत की तेजी के साथ और एनएसई का निफ्टी 237.10 अंक अथवा 2.76 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ, जो पिछले दो माह की सर्वाधिक साप्ताहिक तेजी है।