पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने कोलकाता व इसके आसपास के क्षेत्रों में पाइप से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति अगले तीन साल में शुरू करने की योजना बनाई है और इसके लिए 12000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रावधान किया गया है। प्रधान ने यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत के अवसर पर संवाददाताओं से कहा,‘कोलकाता को रसोई के लिए पाइप से प्राकृतिक गैस मिलेगी। जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन स्थापित करने के लिए एक मजबूत योजना बनाई गई है जिसके लिए 12000 करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी।’
उन्होंने कहा कि उक्त परियोजना का 40 फीसद खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी जबकि बाकी खर्च सार्वजनिक क्षेत्र की गेल उठाएगी। प्रधान ने कहा कि जगदीशपुर से हल्दिया तक 2000 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने से पश्चिम बंगाल में औद्योगिक विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय इस बारे में पश्चिम बंगाल सरकार से संपर्क में है और वह इस बारे में केद्र सरकार की मदद कर रही है।’ प्रस्तावित पाइपलाइन से राज्य में उर्वरक कारखानों को मदद मिलेगी।