नई कार खरीदने का काम आसान नहीं होता और अगर आप कार ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो उसमें कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है। ऐसी स्थिति में आपको कार ईएमआई पर लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जानते है इनके बारे में।

ब्याज दर- अगर आप सस्ती ईएमआई पर कार लेना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आपने पहले भी किसी बैंक से ईएमआई पर कार खरीदी है तो कोशिश करें दोबारा उसी से
ही ईएमआई पर कार लें। इससे आपको थोड़ी रियायत मिल सकती है। किसी बैंक या फाइनैन्शियल कंपनी के रेग्युलर कस्टमर होने पर आपको बेनिफिट्स मिलने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।

क्रेडिट हिस्ट्री- अगर आपने पहले भी किसी तरह के लोन लिए हैं और उनका भुकतान समय रहते पूरा कर रहे हैं या कर चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आप उसका पूरा रिकॉर्ड रखें। आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के
अच्छे रिकॉर्ड होने से ईएमआई पर कार मिलना और भी आसान हो जाता है क्योंकि अच्छे क्रेडिट स्कोर से अच्छा प्रभाव बनता है।

मोलभाव और छूट- कई एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक बैंक या फाइनैंशियल कंपनी द्वारा दी गई जानकारी ऐसी नहीं होती कि वह इनमें बदलाव न कर सकें। आप बार-बार बातचीत कर ईएमआई को
लेकर मोलभाव करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा कई बार त्योहार के सीजन में भारी डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जाते हैं जिनका आप फायदा ले सकते हैं।

सरकारी बैंक- कोशिश करें कि आप सरकारी बैंकों से ईएमआई ले सकें। अमूमन सरकारी बैंकों की ब्याज दरें प्राइवेट बैंकों और फाइनैंशियल कंपनियों की ब्याज दरों के मुकाबले कम होती हैं। वहीं
दूसरी तरफ महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा छूट मिलती है।

ध्यान से पढ़ें सभी डॉक्युमेंट्स- हमेशा लोन के दस्तावेज ध्यान से पढ़ें। कई टर्म एंड कंडिशन्स ऐसी होती हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको ऑफर देते समय नहीं दी जाती।