जब हम बैंक में अकाउंट खोलते हैं या कहीं जॉब करने जाते हैं तो ज्वाइनिंग के समय बैंक डिटेल्स में ‘बैंक अकाउंट नॉमिनेशन’ के बारे में पूछा जाता है। क्या आपको पता है कि इसका क्या मतलब होता है और यह हमारे लिए क्यों जरूरी होता है?
दरअसल ‘बैंक अकाउंट नाॉमिनेशन’ का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होता है कि अकाउंट होल्डर की यदि अकस्मात मौत हो जाती है तो उसकी सेविंग्स का वारिश कौन होगा। अकाउंट होल्डर की मौत के बाद अकाउंट का पैसा किसे मिलेगा इन्हीं सवालों का जवाब है ‘बैंक अकाउंट नाॉमिनेशन’।
बैंक के फॉर्म में आपसे यह पूछा जाता है कि किसी आकस्मिक स्थिति में यदि आपकी मौत हो जाती है तो अपनी सेविंग्स को आप किसे देना चाहेंगे। नॉमिनेशन एक अधिकार होता है, जो बैंक अकाउंट खोलने पर अकाउंट होल्डर को मिलता है। इसके लिए आपको फॉर्म में अपने उत्तराधिकारी जिसे नॉमिनी कहते हैं, के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होती है। नॉमिनी की संख्या एक से ज्यादा भी हो सकती है।
Read Also:दिवाली के लिए स्नैपडील 200 करोड़ से अधिक खर्च कर चलाएगा मार्केटिंग अभियान
बैंक आपसे यह भी पूछता है कि आप अपनी सेविंग्स का कितने प्रतिशत हिस्सा नॉमिनी को देना चाहते हैं। यदि नॉमिनी एक से ज्यादा हैं तो आप अपने विवेक के अनुसार उनको हिस्सेदार बना सकते हैं। अगर आपने फॉर्म में एक ही नॉमिनी का उल्लेख किया है तो उसको भी सेविंग्स का कितने फीसदी हिस्सा देना है यह आपके विवेक पर निर्भर करता है। यह सौ फीसदी भी हो सकता है या उससे कम भी। अकाउंट होल्डर की मौत के बाद यदि बैंक के पास उसकी कुछ भी सेविंग्स होती है तो बैंक इसे नॉमिनी को जारी कर सकता है।
Read Also:CTBT पर हस्ताक्षर कर पुष्टि करें भारत और पाकिस्तानः अमेरिका
ऐसे बदल सकते हैं नॉमिनेशन:अगर आपने बैंक अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनी के बारे में सूचना नहीं दी है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है। आप बैंक में जाकर फॉर्म डीए1 भरकर नॉमिनेशन कर सकते हैं। यदि आप मौजूदा नॉमिनेशन को कैंसल कर उसकी जगह किसी दूसरे को नॉमिनी बनाना चाहते हैं तो आपको फॉर्म डीए2 भरकर मौजूदा नॉमिनी का नॉमिनेशन रद्द कर सकते हैं।
नाबालिग का नॉमिनेशन:यदि आप किसी नाबालिग को अपना नॉमिनी बनाते हैं तो नॉमिनेशन फॉर्म में उसके अभिभावक के बारे में बताना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यदि अकाउंट होल्डर की मौत के समय नॉमिनी बालिग नहीं होता है तो उसका अभिभावक उसके लिए अकाउंट की रकम हासिल कर सकता है।
Related News: इस डील के जरिए पाकिस्तान को पटखनी देना चाहते हैं PM नरेंद्र मोदी, सिर्फ भारत में बनेंगे F-16 फाइटर जेट